CBI ने न्यूजक्लिक फॉरेन फंडिंग केस में जांच की शुरू, छानबीन में पुरकायस्थ की पत्नी से भी की पूछताछ

RishabhNamdev
Published on:

न्यूजक्लिक के खिलाफ चीन से फंड लेने और चाइनीज प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में CBI ने छानबीन की शुरुआत की है। बुधवार को, सीबीआई की टीम ने दिल्ली में न्यूजक्लिक के संस्थापक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर तलाशी की। पुरकायस्थ के घर पर लगभग आठ लोगों की टीम मौजूद थी, और उन्होंने पुरकायस्थ की पत्नी गीता हरिहरन से सवाल किए। पुरकायस्थ वर्तमान में HR हेड अमित चक्रवर्ती के साथ ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।

न्यूजक्लिक के खिलाफ CBI के साथ, पांच अन्य एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही हैं। इसमें से पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज की थी। इसके पहले, दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस मामले के अलग-अलग पहलुओं की जांच कर रही थे। न्यूजक्लिक के खिलाफ फॉरेन कांन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने केस दर्ज किया है।

FIR में दिल्ली पुलिस के मुताबिक, न्यूजक्लिक पर चीन समर्थक प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। इसमें यह भी दावा किया गया है कि न्यूजक्लिक वेबसाइट को भारत की संप्रभुता को बिगाड़ने और लोगों में देश के खिलाफ असंतोष पैदा करने के लिए चीन से बड़ी मात्रा में फंडिंग मिली है।

न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (PADS) के साथ चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए साजिश रची थी।