MPPSC Recruitment 2025 : देश के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उनके पास सरकारी नौकरी पाने का मौका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जारी विज्ञापन के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 27 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरने के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल रखी गई है। 29 अप्रैल तक आप अपने आवेदन में सुधार भी कर सकेंगे।

कुल 120 पदों पर भर्ती
इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा सहित चयन प्रक्रिया और वेतनमान भी तय किए गए हैं। एमपीपीएससी द्वारा FSO के कुल 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिनमें सामान्य के लिए 28 पद के अलावा ईडब्ल्यूएस के 10 ,ओबीसी के 38, SC के 16 और एसटी के 28 पद शामिल है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो जन्मतिथि के मुताबिक 1 जनवरी 2025 के आधार पर इसकी गणना की जाएगी। न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष की आयु पूरी होने तक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का फूड टेक्नोलॉजी ,डेरी बायोटेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, साइंस वेटरनरी साइंस, केमिस्ट्री मेडिसिन में बैचलर और मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा भी अन्य डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन पदों पर सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के साथ इंटरव्यू और फाइनल सिलेक्शन के तहत किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदनशील 500 रुपए रखे गए हैं जबकि एमपी के आरक्षित वर्ग को ढाई सौ रुपए का भुगतान करना होगा।
Form Details
https://www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC/Attestation/Home/Home.aspx