Bihar CHO Recruitment : यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती निकाली है।
आवेदन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 26 मई तक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दे कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग में निकली इस 4500 भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
वही आवेदन करते समय उम्मीदवारों को फॉर्म के नियम का खास ध्यान रखना होगा। दरअसल कुल 4500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 979 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 245 , अनुसूचित जाति के लिए 1243 , अनुसूचित जनजाति के लिए 55 , अधिक पिछड़ा वर्ग के लिए 1170 और पिछड़ा वर्ग के लिए 640 और पिछले वर्ग की महिलाओं के लिए 168 पद आरक्षित किए गए हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों के लिए भी B.Sc नर्सिंग की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट और इंडियन नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 वर्ष जबकि अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नहींहोनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट उपलब्ध कराई जाएगी।
आवेदक शुल्क
वहीं आवेदक शुल्क की बात करें तो अनरिजर्व्ड ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन के शुल्क ₹500 निर्धारित की गई है जबकि महिला एससी एसटी पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
वहीं उम्मीदवारों का चयन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।
वेतनमान
वहीं हर महीने उन्हें ₹40000 तक की सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।