Anganwadi Recruitment 2025 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 24 मार्च से पहले करें आवेदन, जानें पात्रता और नियम

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 20, 2025
Anganwadi Recruitment 2025

Anganwadi Recruitment 2025 : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। महिला और बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के 190 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।

इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च रखी गई है। आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी और इसके लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

190 पदों पार भर्ती 

दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा आंगनवाड़ी केंद्रों पर नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 190 पदों को भरा जाना है।

आवेदन तिथि

आवेदन के अंतिम तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 66 पदों पर भर्ती होनी है। वही सहायिकाओं के 124 पद भरे जाएंगे।

योग्यता

इन पदों पर योग्यता की बात करें तो महिला अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को उस ही राजस्व ग्राम या शहरी क्षेत्र के वोट का निवासी होना चाहिए। जहां आंगनबाड़ी केंद्र स्थित होगा। तलाकशुदा महिलाओं को ससुराल और मायके के दोनों स्थानों पर स्थानीय निवासी मान्य किया जाएगा।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्षों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

वहीं महिलाओं के चयन अंकों के आधार पर किया जाएगा। मेरिट में शामिल महिलाओं के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। उसके बाद उन्हें आंगनबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त किया जाएगा।