सुपर 5 हजार योजना :10वीं-12वीं में प्रवेश के लिये आवेदन तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 21, 2021

इंदौर : संबल योजना के हितग्राहियों के बच्चों से सुपर पांच हजार योजना के तहत 10वीं एवं 12वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त श्रम ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल, भोपाल सचिव द्वारा निर्माण संघ के पात्र बच्चों के लिए संचालित सुपर 5 हजार कक्षा 10वीं और 12वीं योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई गई है।


इस अवधि में कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पर श्रमपदाधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करेगें। कोरोना महामारी के कारण आवेदन प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ाई गई है।