PSC उत्तीर्ण करने वाले SC-ST युवा सीखेंगे फ्री मॉक इंटरव्यू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 10, 2022

इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में घोषित किये गये राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिये मॉक इंटरव्यू की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में इन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 जनवरी से प्रारंभ किया जा रहा है।

केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के अनेक अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण करते हुये साक्षात्कार के लिये अपनी जगह बनाई है। शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क साक्षात्कार प्रशिक्षण दिया जायेगा। कक्षाएं 24 जनवरी से प्रारंभ होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल होने के लिये युवाओं का मध्यप्रदेश का मूल निवासी तथा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का होना जरूरी है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रूपये या उससे कम हो वे भी इन कक्षाओं हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर न्यू लॉ कॉलेज के सामने, तक्षशिला परिसर डी.ए.वि.वि. खंडवा रोड से प्राप्त किये जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी दूरभाष नंबर 0731-2920465 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।