Sarkari Naukri: ग्रामीण डाक सेवक में नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 28, 2021
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri: उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए बंपर भर्तियों निकाली है। ऐसे में 10वीं पास लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ये नौकरी बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार है। बता दे, इन पदों के लिए ग्रामीण डाक सेवक ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारकि वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि –

अगर आप भी उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। इसे आप 22 सितंबर 2021 तक विभाग की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: साल 2050 में डूब जाएगा मुंबई का बड़ा हिस्सा! BMC आयुक्त ने की भविष्यवाणी

आयु –

जानकारी के अनुसार, इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले आयु सीमा पर जरूर ध्यान दें। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 23 अगस्त 2021 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

साथ ही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए तमाम उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट appost.in पर जाकर नाॅटिफिकेशन पढ़ें।

योग्यता –

बता दे, जीडीएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं 10वीं में गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है।

साथ ही किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं और 12वीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर का एक विषय के रूप में पढ़ा है तो उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews