Sarkari Naukri 2021: मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 13, 2021
Sarkari Naukri

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, पंजाब पुलिस और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जानिए इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख –

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार और डिप्टी जेलर सहित विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में इन पदों के लिए 9 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। बता दे, अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए 29 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 190 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

योग्यता –

बता दे, नायब तहसीलदार पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पद के लिए अभ्यर्थी का एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन होना चाहिए।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग –

इसके अलावा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए 16 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के जरिए 15 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 63 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

योग्यता –

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है।

पंजाब पुलिस ने हेड कांस्टेबल –

पंजाब पुलिस ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए 4 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी 25 अगस्त 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते है। बता दे, इन पदों पर अभ्यर्थियों की भर्तियां इन्वेस्टिगेशन कैडर में की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 787 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

योग्यता –

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी 10वीं तक पंजाबी भाषा की पढ़ाई की हो।