Sarkari Naukari: रेलवे विभाग में निकली बंपर भर्ती, बिना एग्जाम दिए मिलेगी जॉब, ऐसे करें आवेदन

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 31, 2024

रेलवे भारत में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला संस्थान है। हर युवा रेलवे विभाग में नौकरी की चाह रखता है। ऐसे में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छी अपॉर्चुनिटी है. इतना ही नही इस नौकरी के लिए इग्जाम की भी जरूरत नही होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए राइट्स में सेक्शन इंजीनियर, ड्राइंग और डिजाइन स्पेशलिस्ट जैसे पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट त पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया की आखिरी डेट
राइट्स भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कर दें, क्योंकि आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी हैं.

Sarkari Naukari: रेलवे विभाग में निकली बंपर भर्ती, बिना एग्जाम दिए मिलेगी जॉब, ऐसे करें आवेदन

भर्ती की संपूर्ण जानकारी
इस भर्ती के लिए सेक्शन इंजीनियर के 3 पद, ड्राइंग एवं डिजाइन विशेषज्ञ/इलेक्ट्रिकल का 1 पद और सहायक सुरक्षा व स्वास्थ्य विशेषज्ञ के 2 पद भरे जाएंगे. जबकि, सहायक पर्यावरण विशेषज्ञ 2 पद, क्यूएस एवं बिलिंग इंजीनियर का 1 पद और सहायक आर एंड आर सामाजिक विशेषज्ञ के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट तक 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.