Railway Jobs 2021: इन पदों पर निकली बंपर नौकरियां, बिना एग्जाम के 35000 तक होगी सैलरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 6, 2021
Indian Railway Recruitment

भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। बताया जा रहा है कि कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हाल ही में बंपर भर्ती निकली है। दरअसल, कोंकण रेलवे कॉर्पोरशन लिमिटेड को जम्मू-कश्मीर में संचालित होने वाली यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के लिए टेक्निकल असिस्टेंट की जरूरत है।

इसको लेकर कोंकण रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जी हां टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। इस नौकरी से जुड़ी आवश्यक जानकारियां कोंकण रेलवे की वेबसाइट konkanrailway.com पर दी गई हैं।

बता दे, नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल पद के लिए सात वैकेंसी है। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल पद के लिए भी सात वैकेंसी है। इन दोनों पदों की वैकेंसी में पांच सीटें ओबीसी और दो एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जनरल कैटेगरी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।

आयु –

जानकारी के अनुसार, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष मांगी गई है। दोनों पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना एक सितंबर 2021 से की जाएगी।

पदों पर सैलरी –

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।

योग्यता –

बता दे, सीनियर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल- बीई/बीटेक सिविल की डिग्री. न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

वॉक इन इंटरव्यू –

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 20 से 22 सितंबर तक सुबह 9:30 से दोपहर 1.30 बजे तक
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 3 से 25 सितंबर को सुबह 9:30 से दोपहर 1.30 बजे तक