31 जनवरी को CBSE आयोजित करेगी CTET, एडमिट कार्ड जारी, कोरोना गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 14, 2021
exam

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह प्रवेश कार्ड को अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट में जा कर डाउनलोड कर सकते है। फिलहाल CBSE ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 3 लिंक जारी किए हैं।अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन डालने के लिए बाद बटन को क्लिक करना है। इसके बाद प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा।

कोरोना गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए, बताया कि यह परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा जारी किये गए कोरोना के दिशा निर्देश के अंतर्गत ही संचालन होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रो में एसओपी भी भेजा गया है। परीक्षा केन्द्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अतिरिक्त शहरों में इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न
CTET के एग्जाम में पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 सवाल पूछे जाएंगे।
वहीं पेपर 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

आपको बता दे की सीबीएसई साल में 2 बार सीटीईटी की परीक्षा आयोजित करती है। एक जुलाई में और दूसरा दिसंबर मे, लेकिन इस बार महामारी के चलते पिछले साल 5 जुलाई को होने वाली परीक्षा का आयोजन अब हो रहा है।