Oil India Recruitment 2021: 12वीं पास लोगों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 4, 2021
AAI Recruitment 2021

ऑइल इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती जूनियर असिस्टेंट के कई पदों के लिए हैं। ऐसे में इच्छुक और उम्मीदवार लोग इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.oil-india.com/ में जा कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। बता दे, आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हुई है और 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। जिसमें जूनियर असिस्टेंट के 120 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बताया गया है कि जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

योग्यता –

Oil India Recruitment 2021: 12वीं पास लोगों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

किसी भी विषय से 12वीं पास कर सकते हैं, लेकिन कम से कम 40 फीसदी नंबर लाना जरूरी है।
आपके पास कम से कम 6 महीने का कंप्यूटर डिप्लोमा भी जरूरी है।
MS Word, MS Excel, MS Powerpoint जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी भी जरूरी है।
18 से 30 साल तक के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SC/ST उम्मीदवारों को इसमें 5 साल और OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

आवेदन की फीस –

बता दे, सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी। ये फीस ऑनलाइन माध्यम से भरी जाएगी। इसके अलावा सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन फीस से मुक्त रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन –

  • सबसे पहले ऑइल इंडिया की वेबसाइट https://www.oil-india.com/ पर जाकर मौजूदा भर्ती का विकल्प चुनें।
  • अब जूनियर असिस्टेंट की पोस्ट पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इसमें आपनी सभी जरूरी जानकारियां फिल करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आपके फोन और ई मेल पर OTP आएगा। इसके जरिए खुद को वेरिफाई करें।
  • अब आवेदन फॉर्म भरकर सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
  • आवेदन फीस भरें और इसकी हार्ड कॉफी अपने पास रख लें।
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर यह कॉपी आपके काम आ सकती है।