राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की प्रावधिक उत्तर कुंजी की ‍आपत्ति आमंत्रित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 28, 2021

इंदौर : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 की प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 गत रविवार 25 जुलाई को आयोजित हुई थी। आयोग द्वारा प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाईट www.mppsc.nic.in & www.mppsc.com पर प्रकाशित की गई है।

आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी अथवा इनके प्रश्न-उत्तर से संबंधित आपत्ति हो तो परीक्षार्थी अपनी आपत्ति प्रमाणित संदर्भों के साथ, संदर्भ ग्रंथों का नाम एवं दस्तावेज संलग्न कर ऑनलाईन लिंक पर निर्धारित शुल्क के साथ आयोग की वेबसाईट पर प्रावधिक उत्तर कुंजी प्रकाशित होने के दिनांक से सात दिवस के अंदर प्रस्तुत कर सकते हैं।

समयावधि के पश्चात इस परीक्षा से संबंधित आपत्तियों के अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अभ्यर्थियों के लिये ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की लिंक आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई है।