NTA ने NEET-UG पेपर लीक की अफवाहों को किया खारिज, कहा- ‘पूरी तरह से निराधार’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 6, 2024

NTA के सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं से यह पता चला है कि किसी भी पेपर लीक की ओर इशारा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह से निराधार और बिना किसी आधार के हैं। अफवाहों पर विराम लगाने के लिए, यह भी कहा गया है कि प्रत्येक प्रश्न पत्र का हिसाब-किताब रखा गया है।

कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि रविवार को विदेश के 14 शहरों समेत 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET-UG परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के दावों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर पेपर लीक के दावे वायरल होने के बावजूद इसे साबित करने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

NTA के वरिष्ठ निदेशक ने आगे कहा कि परीक्षा शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी केंद्रों तक नहीं पहुंच सकती है। पाराशर ने कहा, परीक्षा केंद्रों के गेट बंद हैं और बाहर से किसी को भी हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है, जो CCTV निगरानी में हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रश्नपत्रों की अन्य सभी तस्वीरों का प्रशासित किए गए वास्तविक परीक्षा प्रश्नपत्र से कोई संबंध नहीं है।

NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया और कहा- NEET परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है। 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिले का सपना संजोए छात्र हों या सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे होनहार युवा, हर किसी के लिये मोदी सरकार अभिशाप बन चुकी है।