National Health Mission : नेशनल हेल्थ मिशन ने निकाली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा ऐसे होगी भर्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 23, 2021
Sarkari Naukri

National Health Mission : नेशनल हेल्थ मिशन आंध्र प्रदेश ने मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। बताया जा रहा है कि इसका एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कुल 3393 रिक्त पदों की जानकारी दी गई है। वहीं इसके आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर दी गई है। एमएलएचपी के पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। इसे परफॉर्मेंस के आधार पर एक साल और बढ़ाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, एमएलएचपी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hmfw.ap.gov.in or cfw.ap.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करना होगा। ऐसे में मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए। वहीं आंध्र प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना चाहिए।

नोटिस के मुताबिक, एमएलएचपी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। हालांकि बीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन को पांच साल की छूट मिलेगी।

वैकेंसी डिटेल –

श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम-633
ईस्ट गोदावरी, वेस्ट गोदावरी और कृष्णा- 1003
गुंटूर, प्रकासम और नेल्लोर- 786

चयन प्रक्रिया –

मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। ये मेरिट लिस्ट बीएससी नर्सिंग में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी।