आरंभ है प्रचंड : MPPSC के छात्रों का धरना जारी, 6 घंटे बाद भी आयोग का कोई अधिकारी नहीं आया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 5, 2024

इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्र अपनी मांगों को लेकर दोपहर 2:00 बजे से आयोग के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक इन छात्रों की सुनने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। बता दें कि, धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग उनके ज्ञापन को स्वीकार नहीं करता और लिखित में आश्वासन नहीं देता, तब तक वे धरना जारी रखेंगे। छात्रों ने आरंभ है प्रचंड गीत गाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

छात्रों की मांगें:

आरंभ है प्रचंड : MPPSC के छात्रों का धरना जारी, 6 घंटे बाद भी आयोग का कोई अधिकारी नहीं आया

परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव न किया जाए।
मुख्य परीक्षा में प्रीलिम्स के अंक जोड़े जाएं।
आयोग की वेबसाइट पर अपडेटेड जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

आयोग का रुख:

अब तक आयोग का कोई भी अधिकारी छात्रों से मिलने या ज्ञापन लेने नहीं आया है।
छात्रों का कहना है कि आयोग जिम्मेदारी से बच रहा है।

आगे की रणनीति:

छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे धरना जारी रखेंगे।
वे आयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रहे हैं।