MPHC Recruitment : एमपी हाईकोर्ट में इन पदों पर नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 14, 2021
MP high court

MPHC Recruitment : मध्य प्रदेश में जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए हाल ही में बंपर भर्तियां निकली है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2021 है। इसके आवेदन 30 नवंबर 2021 से शुरू होने वाले हैं। बता दे, मध्य प्रदेश में जिला एवं सत्र न्यायालय में इस समय कुल 1255 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जल्द लेखकों और सहायक स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी आवेदन आने वाले हैं। इसके लिए एक विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है। बता दे,स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और ग्रेड 3 और असिस्टेंट ग्रेड 3 के 1255 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 108 और ग्रेड 3 के 205 पदों पर कुल आवेदन लिए जाएंगे। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 11 पद पर भर्ती होगी। वहीं अन्य पद की बात करें तो असिस्टेंट ग्रेड 3 के 910 और असिस्टेंट ग्रेड 3 के 21 पदों पर आवेदन होंगे।

ये भी पढ़े – MP Weather: अगले दो दिनों तक बरपेगा MP में ठंड का कहर, दिन के तापमान में भी आएगी गिरावट

आवेदन की प्रक्रियां –

जानकारी के मुताबिक, 1255 नियुक्तियों के लिए नियम के अनुसार आरक्षण के प्रावधान लागू होंगे। ऐसे में एमपी के रोजगार कार्यालयों में जीवित पंजीयन अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके अलावा इन पदों के लिए हो रही परीक्षा 2 चरणों में होगी। पहली परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसकी तारीखअभी तक सामने नहीं आई है। इसकी पूरी डिटेल आप www.mphc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।