MP High Court Recruitment 2021: जूनियर स्टोनोग्राफर सहित कई पदों पर बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 8, 2021
AAI Recruitment 2021

मध्यप्रदेश: प्रदेश के हाई कोर्ट ने हाल ही में जूनियर स्टेनोग्राफर सहित विभन्न पदों पर भर्तियों निकाली है। जिसका एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकता है। बता दे, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 61 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

इन रिक्त पदों पर की जाएगी भर्तियां –

हॉर्टिकल्चरिस्ट – 3 पद
जूनियर न्यायिक सहायक – 54
स्टेनोग्राफर – 4 पद

योग्यता –

हॉर्टिकल्चरिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी अनिवार्य है। साथ ही अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।

आयु –

बता दे, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया –

हॉर्टिकल्चरिस्ट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साथ ही जूनियर न्यायिक सहायक और स्टेनोग्राफर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

इन तारीखों का रखें ध्यान –

आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 जुलाई 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 अगस्त 2021
आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि – 5 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – mphc.gov.in