MP Board Result Date 2024 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक होंगे घोषित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 14, 2024

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। बता दें कि, विधार्थी रिजल्ट बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, अब रिजल्ट को लेकर बड़ा उपडेट सामने आया है। अधिकारियों ने बताया है कि 1 करोड़ 10 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है और अब केवल 1% उत्तरपुस्तिकाएं ही जाँची जा रही हैं जिन्हें किसी कारण से रोक दिया गया था।

सामने आई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट तैयार करने का काम अब प्रगति पर है और इसमें अगले 10 दिन लगेंगे। एमपी बोर्ड दोनों कक्षाओं का परिणाम इस बार भी एक साथ ही घोषित करेगा। वहीं जिस तरह से तेजी से काम चल रहा है, ऐसे में अधिकारियों का अनुमान है कि परिणाम 22 से 25 अप्रैल के बीच किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, इस वर्ष करीब 17 लाख विधार्थियों ने 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं के विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र में दो बोनस अंक भी मिलेंगे। एमपी बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का लक्ष्य पांच अप्रैल तक रखा गया था, लेकिन समय की कमी के कारण मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका।

बता दें कि, शिक्षकों को तेजी से डेटा विश्लेषण कर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस माह के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित किया जा सके। छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (http://mpbse.nic.in/) पर परिणाम घोषित होने के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं।