मध्य प्रदेश टास और एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल पर 25 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 17, 2023

इंदौर। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा एमपी टास और एनआईसी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 मॉड्यूल पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के आवेदन 25 फरवरी 2023 तक किये जा सकेगा।

अन्य पिछड़ा वर्ग के महाविद्यालयीन समस्त विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे निर्धारित समयावधि में आवेदन करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि पश्चात पोर्टल बन्द हो जाएगा। समय-सीमा में आवेदन नहीं किये जाने का समस्त उत्तरदायित्व विद्यार्थियों का रहेगा। निर्देश दिए गए हैं कि समस्त महाविद्यालय प्राचार्य निर्धारित समय-सीमा में विद्यार्थियों से आवेदन करवाए जाने की कार्यवाही पूर्ण करें।

Also Read : महाशिवरात्रि पर खजराना गणेश मंदिर में विशेष कार्यक्रम, फूलों से विशेष सजावट