छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि कल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 7, 2021

इंदौर (Indore News) : शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के लिए पुन: पोर्टल खोला जा रहा है। अनुसूचित जाति तथा जनजाति विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर पात्र विद्यार्थियों को उनके बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि जारी की जाती है। पात्र वंचित विद्यार्थी अब 08 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग ने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों को छूटे हुये विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी देकर उनके आवेदन दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।