Jobs In MP: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, MP में जल्द शुरू होगी 1 लाख पदों पर भर्तियां

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 14, 2021
AAI Recruitment 2021

Jobs In MP: मध्य प्रदेश सरकार राज्य में जल्द ही 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर सीएम शिवराज ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा है कि रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने आगामी दिनों में 1 लाख पदों पर भर्ती कराने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, इस सम्बन्ध में एक समाचार एजेंसी ने मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालय के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा कि “मप्र सरकार जल्द ही 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ उद्यमिता, स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं: जनसंपर्क निदेशालय, मध्य प्रदेश सरकार”

क्या कहा मुख्यमंत्री ने –

बता दे, मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ये सभी बातें कहीं। ऐसे में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उद्यमिता व स्व-रोजगार को प्रोत्साहित कर रही है। निजी क्षेत्र में अपार संभावनाओं को मद्देनजर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया आ रहा है। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई औद्योगिक इकाइयों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 48 फ्फेसदी की वृद्धि हुई है, इसके अलावा पूंजी निवेश में 33, भूमि आवंटन में 32 और नए रोजगार पैदा करने में 38 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।