इन्दोर व्यापम और पीएससी की भर्ती का इंतज़ार कर रहे छात्र NEYU के बैनर तले करेंगे आंदोलन, 21 सितंबर से दीनदयाल पार्क पर होगा सत्याग्रह

इंदौर PSC व्यापम की भर्ती का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे छात्रों ने लंबी लड़ाई लड़ने का ठान लिया है. एक दो दिन का आंदोलन पहले भी बहुत बार हुए है. लेकिन इस बार यह आंदोलन लम्बा चलने वाला है 2018 के बाद से लगातार इंतज़ार कर रहे छात्र अब लम्बा आंदोलन करने की तैयारी में है इस आंदोलन में पिछले लंबे समय से सभी छात्र अलग-अलग एग्जाम की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे थे लेकिन इस बार सभी छात्र संयुक्त होकर पीएससी व्यापम शिक्षक, पटवारी, एसआई कांस्टेबल, एग्रीकल्चर सभी परीक्षा की मांग को लेकर एक साथ आंदोलन करने जा रहे हैं।

छात्रों ने दी जानकारी

आंदोलन की जानकारी देते हुए छात्रों ने बताया कि हमारा धरना 21 सितंबर से दीनदयाल पाक भोलाराम उस्ताद चौराहे पर चालू होगा हम शांतिपूर्वक धरने पर बैठकर सरकार के समक्ष अपनी समस्याएं रखना चाहते हैं 21 से लेकर 28 सितंबर तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान हमारी एक आंदोलन की टीम अलग-अलग जिलों में जाकर विभिन्न छात्र संगठनों व छात्रों को इस आंदोलन से जोड़ने का कार्य करेगी । 27 सितम्बर तक यदि सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 28 सितंबर से आंदोलन का दूसरा चरण चालू होगा । 28 सितम्बर को सभी छात्र भगत सिंह जयंती पर भगतसिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा पर निकल जाएंगे। छात्रों द्वारा पूरा एक मांग पत्र तैयार किया गया है

Also Read – इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए Kartik Aaryan, फैन्स ने कह दी ये बात, देखें वीडियो

ये है मुख्य मांगे

MPPSC की 2019-20-21 की भर्ती पूरी करो, ओबीसी आरक्षण मुद्दा हल करो, व्यापम के 1 लाख पदों SI, पटवारी, कॉन्स्टेबल, एग्रीकल्चर, बैंकिंग व अन्य की भर्ती, पूरी करो । रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष करो, शिक्षक वर्ग 1, 2 व 3 की पद वृद्धि व भर्ती करो। 5000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो। संविदा भर्ती व आउट सोर्सिंग भर्ती बंद करो ।