Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और सैलरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 19, 2021

सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंडियन आर्मी ने जनवरी 2022 से शुरू हो रहे टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में उम्‍मीदवार भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं वो जल्द आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक करें और आवेदन का फॉर्म भर दे। बता दे, आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्‍त से शुरू हो चुकी है, जो कि 15 सितंबर तक चलेगी।

– सिविल/बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलजी – 10 पद
– कम्‍प्‍यूटर साइंस – 08 पद
– इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – 03 पद
– इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन – 03 पद
– प्रोडक्शन – 01 पद
अधिक पोस्ट जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें

जरूरी तारीख –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 17 अगस्त से शुरू
ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख – 15 सितंबर 2021

योग्यता –

आपको बता दे, आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएशन के स्‍कोर के आधार पर शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार को दो स्‍टेप की परीक्षा और मेडिकल टेस्‍ट से गुजरना होगा।

आयु –

इसके अलावा भर्ती की आयुसीमा 20 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

सैलरी –

चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन देख सकते है।