10वीं पास लोगों के लिए आया सरकारी नौकरी का मौका, रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 21, 2024

10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए देश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं कि क्या है आवेदन से लेकर पूरा प्रोसेस?

भारतीय रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसमें अपरेंटिस के खाली पद भरे जाएंगे। rrc-wr.com पर जाकर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं। अपरेंटिस के लिए रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिमी रेलवे (WR) ने 5,066 पदों पर भर्ती निकाली है। 23 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का इन पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 22 अक्टूबर, 2024 तक 15 से 24 वर्ष के बीच योग्य उम्मीदवारों की आयु होनी चाहिए। साथ ही एनसीवीटी व एससीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।