MPPEB Recruitment : कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी, 1900 से अधिक पोस्ट पर होगी बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: January 21, 2023

एमपीपीईबी के कैंडिडेट्स के लिए इम्पोर्टेन्ट खबर है। असल में मध्यप्रदेश कर्मचारी सिलेक्शन बोर्ड के माध्यम से 1986 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए एक बार फिर से संशोधित नियम बुक जारी किया गया है। संशोधित रूलबुक में नियम में परिवर्तन किए गए हैं। आवेदन की आरंभिक तिथि 25 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण दिनांक

मतलब की अब वन विभाग के तहत वन रक्षकों, क्षेत्र रक्षक समेत जेल विभाग के तहत जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक पोस्ट पर सीधे प्रवेश के लिए अप्लाई करने की आरंभिक डेट 25 जनवरी 2023 होगी। वही आवेदन भरने की लास्ट डेट 8 फरवरी 2023 अवधारित की गई है आवेदन पत्र में संशोधन में 25 जनवरी 2023 तक हो सकेंगे जबकि आवेदन पत्र में संशोधन की लास्ट डेट 13 फरवरी निर्धारित की गई है।

Also Read – WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, आ रहे 2 नए फीचर्स, बढ़ेगी सुरक्षा

एग्जाम डेट

एग्जाम डेट की अगर बात करें तो परीक्षा 11 मई 2023 से आयोजित की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

इसके लिए सीधी भर्ती पर पोस्ट की अनारक्षित कैंडिडेट्स को 500 रुपए जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन कैंडिडेट्स के लिए मात्र मध्यप्रदेश के मूल निवासी के लिए 250 रुपए निर्धारित की गई है।

परीक्षा प्रणाली

ऑनलाइन एग्जाम प्रणाली के वक़्त शेड्यूल की बात करें एग्जाम 11 मई 2023 से स्टार्ट होगी। वही पहली पाली की एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को 8:00 से 9:00 के दौरान एग्जाम सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा। महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का टाइम दिया जाएगा। वही 10:00 से 12:00 तक एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। जबकि द्वितीय पाली के लिए 1:00 से 2:00 के दौरान कैंडिडेट्स उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी। महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का पर्याप्त वक़्त मिलेगा। वही 3:00 बजे से परीक्षा आरंभ होगी जो 5:00 तक गतिवान होगी।

सहायक जिला अधीक्षक भर्ती परीक्षा के नियम में संशोधन

इसके अतिरिक्त सहायक जिला अधीक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय फेज के फिजिकल टेस्ट के नियम में भी संशोधन किया गया है। संशोधित रूलबुक MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, उम्मीदवार वहां जाकर इसे देख सकेंगे। इसके अलावा लिंक पर क्लिक करके भी उम्मीदवार यहां तक पहुंच सकते हैं।