WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, आ रहे 2 नए फीचर्स, बढ़ेगी सुरक्षा

Share on:

WhatsApp की सिक्योरिटी और फैसिलिटीज का ध्यान रखते हुए WhatsApp हमेशा नए-नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है। अतिशीघ्र ही चैटिंग प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स मिलने वाले है। अब तक नए कई अपडेट्स आ भी चुके हैं। ऐप्स फिलहाल दो नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। जिसमें से एक स्टेटस से जुड़ा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों फीचर्स की टेस्टिंग के अंतर्गत आपकी व्हाट्सऐप पर नई फैसिलिटीज को रॉल आउट किया जाएगा।

स्टेटस पर लगा पाएंगे वॉयस नोट

अतिशीघ्र ही WhatsApp यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस वॉयस नोट लगाने की फैसिलिटीज मिलेगी। इस फीचर्स के द्धारा वीडियो फाइल की जैसे ही ऑडियो फाइल भी स्टेटस के रूप में शेयर करना सरल होगा। यह फैसिलिटीज कुछ सिलेक्टिव एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रॉल आउट होगा। आप जैसे ही स्टेटस करेंगे पेज पर आपको वॉयस नोट अपलोड करने का ऑप्शन भी दिखेगा। हालांकि सिर्फ 30 सेकेंड के वॉयस नोट को लगाने की मंजूरी रहेगी। यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा। साथ ही यूजर्स अपनी मर्जी से व्यूर्स को चुन पाएंगे।

Also Read – पंजाबी एक्ट्रेस ने बताया क्रिकेटर की डेटिंग का सच, सारा तेंदुलकर या सारा अली खान? किसे डेट कर रहे है शुभमन गिल?

आ रहा है ब्लॉक शॉर्टकट फीचर

इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर चैट लिस्ट और नोटिफिकेशन में ही किसी को भी ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। WABetaInfo के अनुसार हाल ही में इसकी टेस्टिंग चल रही है। वहीं कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह मुहैया भी हो चुका है। ब्लॉक शॉर्टकट फीचर के द्धारा यूजर्स बिना चैट बॉक्स के भीतर जाए किसी भी अन्य यूजर्स को ब्लॉक कर सकता है। प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक करने के लिए दो साधन होंगे। नोटिफिकेशन के अंदर ही किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर पाएंगे। गूगल प्लेस्टोर पर कुछ यूजर्स के लिए इसकी अपडेट भी मिल रही है.