10 लाख लोगों को Amazon देने का जा रहा नौकरी का सुनहरा मौका, 8000 पदों पर निकाली भर्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 3, 2021

कोरोना के बाद अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। बताया जा रहा है कि अमेजन इंडिया योग्य लोगों को नौकरी का खास मौका दे रहा है। खास बात ये है कि अमेजन इस साल 8000 पदों पर भर्त‍ियां करने वाला है। जिसके चलते देश के कुल 35 शहरों में कॉर्पोरेट, टेक्‍नोलॉजी, कस्‍टमर केयर सर्व‍िस और ऑपरेशन क्षेत्र में भर्त‍ियां होंगी। बता दे, इन 35 शहरों में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्‍नई, गुरुग्राम, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, अमृतसर, अहमदाबाद, भोपाल, कोयमबटूर, जयपुर, कानपुर, लुधियाना, पुणे, सूरत, नोएडा आदि शामिल हैं।

साल 2025 तक 20 लाख को नौकरी –

ख़बरों के मुताबिक, कंपनी साल 2025 तक सीधी तौर पर या अप्रत्‍यक्ष तौर पर कुल 20 लाख लोगों को नौकरी देगी। कहा जा रहा है कि इसमें से 10 लाख नौकरियां भारत में होंगी। कंपनी की एचआर प्रमुख दीप्ति वर्मा के अनुसार कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान भी 3 लाख लोगों को प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष तौर पर नौकरी दी है।

भारत में करियर डे –

जानकरी के अनुसार, भारत में Amazon तेजी से अपना विस्‍तार कर रहा है और कंपनी चाहती है कि वह यह बता सके कि उसके साथ काम करना कर्मचारियों के लिये कितना अच्‍छा अनुभव हो सकता है। बता दे, कंपनी 16 सितंबर को देश में करियर डे मना रही है। इस दिन अमेजन के लीडर्स और कर्मचारियों के बीच वर्चुअल इंट्रैक्‍शन होगा।