Gk Quiz: विश्व की सबसे पहली घड़ी किसने बनाई थी?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 25, 2024

जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे.

सवाल 1 – बताएं आखिर भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना किसने की थी?
जवाब 1 – बता दें कि भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर (Babur) के द्वारा की गई थी.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर अशोक के शिलालेखों में किस भाषा और लिपि का उपयोग किया गया था?
जवाब 2 – दरअसल, अशोक के शिलालेखों में प्राकृत भाषा और ब्राह्मी लिपि का उपयोग किया गया था

सवाल 3 – बताएं आखिर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की स्थापना किस साल हुई थी?
जवाब 3 – बता दें कि साल 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी.

सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
जवाब 4 – दरअसल, पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच 1761 में लड़ी गई थी.

सवाल 5 – बताएं आखिर बिच्छू के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत मर जाता है?
जवाब 5 – बता दें कि बिच्छू के ऊपर बोरिक एसिड (Boric Acid) डालने से वह तुरंत मर जाता है.

सवाल 6 – विश्व की सबसे पहली घड़ी किसने बनाई थी?
जवाब- विश्व की सबसे पहली घड़ी जर्मनी ने बनाई थी.