Gk Quiz: भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 22, 2024

आज के प्रतियोगिता के दौर में एक अच्छी नौकरी के लिए अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है. ऐसे ही प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे एसएससी, रेलवे, प्रशासनिक परीक्षाओं में आते है। आज आपके लिए हम कुछ इसी प्रकार के प्रश्न लेकर आए है। जिससे आपकी तैयारी को और मदद मिलेगी।

प्रश्न – इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम कौन करता है?
उत्तर – इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम किडनी का है.

प्रश्न – गौतम बुद्ध को कौन से पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था?
उत्तर – बोधि वृक्ष बिहार राज्य के गया जिले में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में स्थित एक पीपल का वृक्ष है.

प्रश्न – कागज के नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
उत्तर – कागज के नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश चीन है.

प्रश्न – किस जीव की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है?
उत्तर – शुतुर्मुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है.

प्रश्न – दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
उत्तर – दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.

प्रश्न – कौन सा जीव जन्म लेते ही अपनी मां का शिकार कर लेता है?
उत्तर – बिच्छू जन्म लेते ही अपनी मां का शिकार कर लेता है.

प्रश्न – भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
उत्तर – गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्‍टी दिशा में बहती है.