Gk Quiz: ऐसा कौन सा पंछी है जो उड़ते-उड़ते सोता है?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 19, 2024

जनरल नॉलेज बहुत ही जरूरी है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे जुड़े प्रश्न पूछें जातें है। आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं। अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए। आज आपके लिए कुछ प्रश्न लेकर आएं है। चाहें आप इसे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – शुद्ध शाकाहारी पक्षी कौन सा है?
उत्तर – शाकाहारी पक्षियों में हंस, काकातुआ और तोता आते हैं.

प्रश्न – ऐसा कौन सा पक्षी है जो आकाश में अंडा देता है?
उत्तर 2 – ऐसा माना जाता है कि स्विफ्ट नामक पक्षी उड़ते हुए ही अंडे देता है.

प्रश्न 3 – कौन सा पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
उत्तर – हरियाल पक्षी के बारे में मान्यता है कि यह अपने पूरे जीवन में कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

प्रश्न 4 – ऐसा कौन सा पंछी है जो उड़ते-उड़ते सोता है?
उत्तर – यह न्यूजीलैंड की एक प्रजाति की चिड़िया होटीपोटी होती है. होटीपोटी एक मध्यम आकार की चिड़िया होती है.

प्रश्न 5 – कौन सा पक्षी पानी में तैरता है?
उत्तर – पफिन बर्ड हवा में उड़ने के साथ ही पानी में भी तैर सकती है.