Gk Quiz: भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 17, 2024

आज के दौर में हर युवा एक अच्छी नौकरी की चाह रखता है। ऐसे में किसी भी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा देनी होती है। जहां इन एग्जाम्स में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर सहित कई विषयों की पढ़ाई करनी होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, ये प्रश्न आपके परीक्षा की तैयारी को आसान कर देंगे। हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।

सवाल- भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?
जवाब- भारत की पहली रेलगाड़ी 34 किलोमीटर चली थी.

सवाल- हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब- हमारे शरीर में सबसे बड़ा अंग त्वचा है.

सवाल- तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) कॉमर्स के किस पहलू से सम्बन्धित हैं?
जवाब- तेजड़िया और मंदड़िया स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित हैं.

सवाल- ‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है?
जवाब- वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो

सवाल- जन्म दिया रात ने सुबह ने किया जवान और दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान.
जवाब- अखबार

सवाल- क्या आप जानते हैं बेसिक कलर्स के नाम, जिनसे दूसरे रंग बनते हैं?
जवाब- बेसिक रंग पीला, लाल और नीला है. ये तीनों कलर बाकी रंगों का आधार होते हैं और इनसे दूसरे कलर्स भी तैयार किए जा सकते हैं.

सवाल- वह कौन सी चीज है, जिसके कान हैं पर बहरी है, मुंह है पर चुप रहती है और आंखें होने पर भी अंधी है?
जवाब- बच्चों के खेलने वाली गुड़िया (Doll).

सवाल- वो क्या है जो बिन खाए-पिए रहता है, ना हंसता ना रोता, बस सबके घर की रखवाली करता है?
जवाब- बता दें कि वह चीज ताला है.