Gk Quiz: बताएं आखिर भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 18, 2024

किसी भी अच्छी नौकरी वो चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट को पाने के लिए समान्य ज्ञान की बहुत आवश्यकता होती है। इनसे जुड़े कई सवाल ssc, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे ही आज आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये है। जिनके बारे में शायद आपने सुना ना होगा , नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. आप चाहें तो उन्हें नोट करके रख सकते हैं.

प्रश्न 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर इलाहाबाद का किला किसने बनवाया था?
उत्तर 1 – बता दें कि इलाहाबाद का किला जलालुद्दीन अकबर ने बनवाया था.

प्रश्न 2 – बताएं आखिर भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?
उत्तर 2 – दरअसल, भारत के पहले स्वदेशी कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था.

प्रश्न 3 – वो कौन सा ग्रह है, जो सूर्य के सबसे करीब है?
उत्तर 3 – जो ग्रह सूर्य के सबसे करीब है, उसका नाम बुध है.

प्रश्न 4 – बताएं आखिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का हेडक्वार्टर कहां है?
उत्तर 4 – दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का हेडक्वार्टर दुबई में है.

प्रश्न 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर मजलिस किस देश की संसद का नाम है?
उत्तर 5 – बता दें कि मजलिस मालदीव की संसद का नाम है.

प्रश्न 6 – बताएं आखिर भगवान शिव के गले में लिपटे हुए नाग का क्या नाम है?
उत्तर 6 – दरअसल, भगवान शिव के गले में लिपटे हुए नाग का नाम वासुकी है.