GK Quiz: क्या आप जानते हैं, इंसानों के शरीर में पाए जाने वाले क्रोमोजोम्स के कितने पेयर पाए जाते हैं ?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 11, 2024

आज के समय में अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए समान्या ज्ञान के साथ करेंट करेंट अफेयर्स की जानकारी की बेहद जरूरत होती है. इस प्रकार के सवाल अक्सर एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. हालांकि, सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल  – क्या आप जानते हैं, इंसानों के शरीर में पाए जाने वाले क्रोमोजोम्स के कितने पेयर पाए जाते हैं?
जवाब  – दरअसल, इंसानों के शरीर में पाए जाने वाले क्रोमोजोम्स के 23 पेयर पाए जाते हैं.

सवाल  – नारियल के खाए जाने वाले भाग को किस रूप में जाना जाता है?
जवाब  – बता दें कि नारियल के खाए जाने वाले भाग को एंडोस्पर्म के रूप में जाना जाता है.

सवाल  – बताएं आखिर शहद में ऐसी कौन सी चीज पाई जाती है, जिससे वह मीठा लगता है?
जवाब- दरअसल, शहद में थ्तनबजवेम नाम का पदार्थ पाया जाता है, जिससे वह मीठा लगता है.

सवाल  – क्या आप जानते हैं कि आखिर पानी में ब्लीचिंग पाउडर क्यों मिलाया जाता है?
जवाब  – बता दें कि पानी में ब्लीचिंग पाउडर पानी को साफ करने के लिए मिलाया जाता है.

सवाल  – बताएं आखिर पीलिया नामक बीमारी होने से हमारे शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
जवाब – दरअसल, पीलिया होने से हमारा लिवर प्रभावित होता है.

सवाल  – आखिर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है?
जवाब  – दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहीद अफरीदी के नाम है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 158 मीटर का छक्का लगाया था और उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.