Gk Quiz: गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 11, 2024

आज के दौर में हर युवा एक अच्छी नौकरी की चाह रखता है । ऐसे में कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेता है। इसमें सबसे ज्यादा जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं. आप चाहें तो इन्हे नोट करके रख सकतें है।

प्रश्न 1 – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
उत्तर – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.

प्रश्न 2 – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
उत्तर – मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.

सवाल 3 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
उत्तर – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

प्रश्न 4 – गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?
उत्तर – अमेरिका का राष्ट्रीय फूल गुलाब है.

प्रश्न 5 – भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
उत्तर – भारत में रेलगाड़ी के पहिए बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.

प्रश्न 6 – शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
उत्तर – शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.