Gk Quiz: किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 10, 2024

सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जो हर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है। इससे जुड़े प्रश्न एसएससी, रेलव, स्टेट एग्जाम में पूछे जाते है। जो तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें। आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं।

सवाल 1 – भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?
जवाब 1 – भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.

सवाल 2 – दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?
जवाब 2 – दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

सवाल 3 – शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 3 – शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.

सवाल 4 – इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 4 – इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.

सवाल 5 – भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 5 – भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवाल 6 – किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 6 – तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.