Gk Quiz: आखिर कौन से देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?

Ravi Goswami
Published:

पढ़ाई हो या नौकरी अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. इतना ही नही सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इस तरीके के प्रश्न पूछें जाते है। यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है. आज आपके लिए ऐसे ही कुछ प्रश्न लेकर आएं है। जिसे आप पढ़कर जवाब दे सकतें है, साथ ही चाहें तो नोट करके लिख सकतें है।

प्रश्न 1- ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती आपके घर में है?
उत्तर – नमक पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.

प्रश्न 2 – कौन से देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.

प्रश्न 3 – किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते हैं?
उत्तर – कोरिया के लोग भारत नहीं घूम सकते हैं.

प्रश्न 4 – सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
उत्तर – शुतुरमुर्ग का अंडा सबसे बड़ा होता है.

प्रश्न 5 – किस पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है?
उत्तर – नीम के पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है.

प्रश्न 6 – टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
उत्तर – टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.