Gk Quiz: भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 9, 2024

पढ़ाई हो या नौकरी सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरी है। भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना। आज ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए है। जिसके बारे आपने कभी ना सुना होगा। आप चाहें तो इसे नोट कर रख सकतें है।

प्रश्न 1 – कौन सी नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है.
उत्तर – साउथ अमेरिका के पेरू में मौजूद शाने टिमिष्का नदी जो 24 घंटे उबलती रहती है. यह नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है।

प्रश्न 2 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है.

प्रश्न 3 – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है ?
उत्तर – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

प्रश्न 4 – भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?
उत्तर – मुंबई में स्थित वर्ल्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत है. यह इमारत 919 फीट ऊंची (या 280.2 मीटर) है. इसे अब वर्ल्ड टावर्स कहा जाता है,

प्रश्न 5 – किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
उत्तर – सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.

प्रश्न 6 – दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
उत्तर – दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.