GK Quiz: क्या आप जानते हैं, विश्व का सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है ?

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 7, 2024

देश में सरकारी नौकरी चाह सभी युवा रखतें है. नौकरी को क्रैक करने के लिए प्रतियोगी परिक्षाओं को पास करने के लिए अत्यंत आवश्यकता होती है. एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम को पास करने के लिए जनरल नालेज की जानकारी बहुत जरूरी है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़े साथ ही आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – बताएं आखिर डूरंड लाइन किन दो देशों को बांटती है.

GK Quiz: क्या आप जानते हैं, विश्व का सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है ?

जवाब 1 – दरअसल, डूरंड लाइन अफगानिस्तान और पाकिस्तान को बांटती है.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर नटराज मंदिर भारत में कहां स्थित है?

जवाब 2 – बता दें कि नटराज मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम में स्थित है.

सवाल 3 – बताएं गंडक नदी कहां से निकलती है और वह किस नदी की सहायक नदी है?

जवाब 3 – दरअसल, गंडक नदी नेपाल से नितलती है और यह ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी भी है.

सवाल 4 – बताएं आखिर रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी आखिरी लड़ाई किससे लड़ी थी?

जवाब 4 – दरअसल, रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी आखिरी लड़ाई जनरल ह्यूरोज से लड़ी थी.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है?

जवाब 5 – बता दें कि राज्यसभा का अध्यक्ष उप-राष्ट्रपति होता है.

सवाल 6 – बताएं आखिर दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है?

जवाब 6 – दरअसल, दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा देश साउथ कोरिया है, जहां की 69 फीसदी जनता एजूकेटेड है.