GATE 2024: आज से शुरू गेट 2024 की परीक्षा, सेंटर पर जानें से पहले पढ़े ये जरुरी नियम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 3, 2024

GATE 2024: आज 3 फरवरी से भारतीय विज्ञान संस्थान के लिए परीक्षा शुरू हो रही है। बता दें ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 की एग्जाम 3 से 11 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ये परीक्षा दो सेशनों में आयोजित होगी। ऐसे में सुबह की परीक्षाएं 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर सेशन की एग्जाम 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच होगी।

गेट 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड दी गई इस लिंक पर gate2024.iisc.ac.in पर जारी किया गया था। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। बता दें एडमिट कार्ड के अलावा गेट 2024 के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटो के साथ पहचान पत्र भी ले जाना होगा। ऐसे में पिछले साल गेट की एग्जाम के लिए करीब 6.70 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से करीब 5.17 लाख उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी जिसके बाद सिर्फ लगभग 18 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी।

एग्जाम में पूछे जाएंगे ऐसे प्रश्न

इस गेट की एग्जाम पूरी तरह से अंग्रेजी में और वस्तुनिष्ठ टाइप का होगा। जिसमें प्रश्नों के प्रकारों में बहुविकल्पीय प्रश्न, बहुचयनित प्रश्न (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न होंगे। इसके अलावा आपको बता दें MSQ में 4 विकल्पों में से केवल एक ही सही है। इसके साथ साथ MSQ में, चार विकल्पों में से एक या एक से अधिक सही हैं/हैं। NAT प्रश्नों के लिए उत्तर को वर्चुअल कीपैड का इस्तेमाल करके प्रश्नों का जबाव देनापड़ेगा। कैंडिडेट को अपनी गणना के लिए केवल ऑन-स्क्रीन वर्चुअल कैलकुलेटर का इस्तेमाल ही करना होगा।