IIT Indore में 20 मई को होगा रोजगार मेला, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

Indore: युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय संभागीय आईटीआई इंदौर (IIT Indore) में 20 मई को अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा.

Must Read- Indore: नारायणबाग कॉलोनी में लगा पहला रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, 1 लाख से ज्यादा लगाए जाने का है लक्ष्य

रोजगार मेले में फोर्स मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर बेरोजगार युवा उम्मीदवारों का चयन करने वाली है. इस प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक से जुड़े विषयों की योग्यता के साथ पास हुए आवेदक भाग ले सकते हैं. ड्राइव में भाग लेने वाले आवेदकों की उम्र 18 से 28 वर्ष होना चाहिए. फिलहाल 50 प्रशिक्षण पद उपलब्ध है, जिनके लिए यह प्लेसमेंट ड्राइव किया जा रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 10 हजार रुपए इंसेंटिव भी दिया जाएगा.