मध्यप्रदेश में सरकारी नोकरी पाने का सुनहरा मौका, एमपीपीएससी के इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए क्या है अपडेट

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 13, 2022
MPPSC

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। मप्र लोक सेवा आयोग ने युवा उम्मीदवारों के लिए सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के पदों की संविदा के आधार पर पूर्ति के लिए ऑनलाइन भर्ती निकली हैं। इसके आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 10 अगस्त 2022 है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही अभिलेखों सहित मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 घोषित की गई है।

Also Read – आज दिखेगा साल का सबसे बड़ा सुपरमून जानें भारत में कब देख सकेंगे इस अदभुत घटना को

खास बात ये है कि इसमें मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को रोजगार पंजीयन अनिवार्य और बाहरी उम्मीदवारों को मुक्त रखा गया है। मध्यप्रदेश शासन की सेवा में कार्यरत शासकीय निगम मंडल उपक्रम आयोग बोर्ड विश्वविद्यालय स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक अभ्यर्थियों को विभाग कार्यालय द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को भी मान्य किया जाएगा।उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना की तारीख 1 जनवरी 2023।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। छूट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।

इन पदों पर निकली भर्ती

सिस्टम एनालिस्ट – 1पद
प्रोग्रामर (पी.एच.पी) – पद
प्रोग्रामर (जावा)- 1 पद