युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CISF ने निकाली बम्पर पदों पर भर्तियां, यहां जानें आवेदन शुल्क और पात्रता

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 29, 2023

CISF Constable Recruitment: हाल में ही युवाओं के लिए एक अच्छा मौका सामने आया है। जो लोग सिक्योरिटी फोर्स सर्विस के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए CISF Constable Recruitment के 200 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकली है। सेंट्रल इंडिया सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट जल्द ही इसके लिए आवेदन कर सकते है। कल से इस पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की लिंक चालू हो जाएगी। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.gov.in पर जाकर भी आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2023 तक है। इससे अधिक जानकरी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.gov.in पर जाकर भी आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है। CISF के रिक्त पदों के लिए कुल 215 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को सिर्फ 100 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST और महिला कैंडिडेट से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस पद भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 23 साल तक होनी चाहिए।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CISF ने निकाली बम्पर पदों पर भर्तियां, यहां जानें आवेदन शुल्क और पात्रता

साथ ही उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती में उन युवाओं को ही पात्रता दी जाती है जो इंटरनेशनल, नेशनल या स्टेट लेवल पर किसी स्पोर्ट्स का हिस्सा रहे है। कांस्टेबल पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा। उन्हें सिलेक्शन होने के बाद शुरुवात में 35000 से 40000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी, जो आगे बढ़कर 80000 रुपए तक हो सकती है। इस पद पर भर्ती के लिए कई चरण शामिल है, जिसमें ट्रायल टेस्ट से लेकर प्रोफिशियेंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन में के बारे में और भी जानकारी दी गई है।