सरकारी नौकरी पाने का मौका, 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें कितना मिलेगा वेतन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 9, 2025
Vyapam Recruitment

Vyapam Recruitment 2025 : यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सहायक विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जा रही है। बता दे की उम्मीदवार 2 मई तक CG Vyapam की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 3 मई से 5 मई तक का समय निर्धारित किया गया है।

सरकारी नौकरी पाने का मौका, 200 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें कितना मिलेगा वेतन

वही 6 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 15 जून रविवार को परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा का परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय में बनाया जाएगा। उम्मीदवारों को 3 वर्ष के प्रोविजन पर नियुक्ति का प्रावधान रखा गया है।

कुल 200 पदों पर भर्ती

बता दे किसी की व्यापम के लिए कुल 200 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर होने वाली भर्ती मेरिट और बैकलॉग 193 पद के अलावा अनुसूचित जनजाति के दो और बैकलॉग दिव्यांगजन के पंच पद शामिल है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर चेक की जाएगी।

वेतन

वही वेतन की बात करें तो उम्मीदवारों को लेवल 6 ग्रेड पे के आधार पर वेतन और महंगाई भत्ता सहित अन्य बातें का भुगतान किया जाएगा।

योग्यता

योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। ग्रामीण विकास में PG उपाधि और पत्रोपाधि धारण करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा 

वही उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल जबकि अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

CG Vyapam Notification