बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षा फीस वापस करने को लेकर BJP विधायक का CM को पत्र

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 17, 2021

 भोपाल : 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की छात्रों को फीस वापस करने को लेकर बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है।बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षा फीस वापस करने को लेकर BJP विधायक का CM को पत्रबताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र। और कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ना होने से बोर्ड पर नहीं आया है कोई भार उत्तर पुस्तिकाओं की भी नहीं पड़ी है जरूरत।


गरीब और मध्यम वर्ग के लाखों छात्रों ने जमा की है परीक्षा की फीस । कोरोना काल में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए वापस की जाए परीक्षा फीस। छात्र हित में माध्यमिक शिक्षा मंडल को निर्देश देकर परीक्षा फीस वापस करने का निर्देश दे सीएम।