Bhopal: MP में RTE के एडमिशन की आज आखिरी तारीख, लॉटरी से होगा सिलेक्शन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 20, 2021
RTE Admission in Madhya Pradesh

Bhopal (RTE Admission in Madhya Pradesh): मध्य प्रदेश में सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही शिक्षा का अधिकार के तहत ए़डमिशन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे। बताया जा रहा है कि RTE के तहत निशुल्क प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने अब टाइम टेबल जारी किया है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार का विकल्प आज तक ही मान्य रहेगा।

22 सितंबर तक होगा ये काम –

जानकारी के मुताबिक, 2020-21 के लिए गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी जारी की गई। बता दे, आवेदन भरने और त्रुटि सुधार करने की लास्ट डेट 20 सितंबर है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 22 सितंबर तक पालक पावती डाउनलोड कर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स का केंद्रों में सत्यापन करवा सकेंगे।

ऑनलाइन लॉटरी –

बताया जा रहा है कि RTE का शेड्यूल पहले भी जारी हुआ था लेकिन सिचुएशन और आवेदन फॉर्म भरने में देरी के चलते नया टाइम टेबल जारी किया गया। जिसके चलते 28 सितंबर को पारदर्शी रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जाएगी। ऑनलाइन लॉटरी से ही आवेदन करने वालों छात्रों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा, साथ ही चयनित स्टूडेंट्स को सिलेक्शन के बारे में SMS के जरिए भी सूचित किया जाएगा.