Bank Recruitment: बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 7, 2024

युको बैंक ने अप्रेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अप्रेंटिस 1 साल की होगी। बैंक में जॉब की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। उम्मीदवार ऑफीशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकतें है। बता दें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई, 2024 को शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2024 है।

कुल 544 अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी, जिनके लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Bank Recruitment: बैंक में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

एलिजिबिलिटी
अप्रेंटिस के लिए एलिजिबल होने के लिए, उम्मीदवारों को भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए (दोनों तारीख शामिल हैं).

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये महीना स्टाइपेंड मिलेगा, जिसमें से यूको बैंक मंथली बेसिस पर अप्रेंटिस के खाते में 10,500 रुपये का भुगतान करेगा. मौजूदा दिशानिर्देशों के मुताबिक, 4500 रुपये के स्टाइपेंड का सरकारी पार्ट डायरेक्ट डीबीटी मोड के माध्यम से अप्रेंटिस बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा.