Bank Recruitment 2025 : बैंकों में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, नहीं होंगे लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, इतना होगा वेतन

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 29, 2025
BOB Recruitment

Bank Recruitment 2025 : युवाओं के लिए बैंकों में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है। बैंक में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है। ऐसे में केवल एक दिन का समय बचा है। पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Bank Recruitment 2025 : बैंकों में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, नहीं होंगे लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, इतना होगा वेतन

चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा

इसके लिए किसी भी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन नहीं होगा। इतना ही नहीं उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद ही बैंकों में उनके फाइनल सिलेक्शन किए जाएंगे।

158 पदों पर निकली भर्ती

बता दे कि पंजाब और सिंध बैंक द्वारा 158 पदों पर भर्ती निकली गई है जिनमें बिहार के लिए 15 , यूपी के लिए 55 , वेस्ट बंगाल के लिए 20 , हरियाणा के 20 , मध्य प्रदेश के 14 , अरुणाचल प्रदेश के 2 असम के 6 , मणिपुर के 2 , मिजोरम के 2, नागालैंड के 2 , उड़ीसा के 10 और राजस्थान के 10 पद शामिल है।

योग्यता

इन पदों पर योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उनके इंटर के मार्क्स के साथ उनका चयन किया जाएगा।

वेतनमान

वहीं इन पदों पर वेतन की बात करें तो स्टाइफंड के रूप में उन्हें हर महीने 9000 रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए 10वीं और 12वीं स्नातक की मार्कशीट के अलावा आधार कार्ड पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो देना अनिवार्य होगा।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य सहित ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 200 रूपए का भुगतान करना होगा जबकि एससी एसटी PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित किए गए हैं।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।