Assam Rifles Recruitment 2021: 10वीं, 12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 31, 2021
Assam Rifles Recruitment 2021

असम राइफल्स के महानिदेशक कार्यालय ने ग्रुप बी और सी कैटेगरी के 1230 रिक्त पद भरने का नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया जा रहा है कि टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है ऐसे में जो भी उम्मीदवार है वो असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2021 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। साथ ही इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट एक दिसंबर 2021 को पूर्वोत्तर के राज्यों में विभिन्न केंद्रों पर होगा। वहीं असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2021 भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में इन विभिन्न पदों पर 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।

तिथियां –

आवेदन प्रारंभ- 11 सितंबर 2021
आवेद की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2021
लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट- एक दिसंबर 2021 से

वैकेंसी का विवरण –

कुल वैकेंसी- 1230

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता-

10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया –

असम राइफल्स के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एग्जाम और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षा को पास करेंगे उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। इन तीनों स्टेज को पार करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।