जबलपुर के बाद इंदौर के दो स्कूलों को नोटिस, 10 फीसद से ज्यादा फीस बढ़ाने का आरोप

Deepak Meena
Published:

इंदौर के कुछ सीबीएसई स्कूलों में मनमानी फीस वसूली का मामला सामने आया है। पालकों का आरोप है कि स्कूलों ने 10% से अधिक फीस बढ़ाई है, जो कि नियमों का उल्लंघन है।शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने डीपीसी और गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।

डीईओ मंगलेश व्यास ने बताया कि नए शिक्षा सत्र में निजी स्कूलों को अधिकतम 10% फीस बढ़ाने की अनुमति है। इसके लिए भी स्कूलों को फीस का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना होगा।

डीपीसी स्कूल की प्राचार्य आशा नायर और गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल से इस संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बता दें कि, जबलपुर में भी पिछले कुछ समय से स्कूलों पर कार्रवाई की जा रही है।